Last Updated: Saturday, January 19, 2013, 11:09

संगम (इलाहाबाद): उत्तर प्रदेश में चल रहे महाकुम्भ के मद्देनजर 10 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों को मानें तो उस दिन 17 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। महाकुम्भ में 10 फरवरी को मौनी आमावस्या के अवसर पर होने वाले महास्नान के दिन करीब तीन करोड़ लोगों के प्रयागनगरी में पहुंचने का अनुमान है। रेलवे को अनुमान है कि इसमें से तीन लाख से अधिक लोग रेल से सफर कर सकते हैं।
तीन लाख अतिरिक्त लोगों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से 17 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का इंतजाम किया गया है। उत्तर रेलवे के डीआरएम जगदीप राय ने बताया कि रेलगाड़ियों में करीब सवा सौ अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रयाग घाट, प्रयाग स्टेशन और फाफा मउ स्टेशन पर कुल 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
डीआरएम के अलावा मुख्यालय स्तर के अधिकारी खुद सभी गतिविधियों पर ऑनलाइन नजर रखे हुए हैं। डीआरएम के मुताबिक मकर संक्रांति से कहीं अधिक लोग मौनी अमावस्या के दिन स्नान करेंगे। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन करीब 9500 यात्रियों ने रेलवे लखनऊ मंडल की रेलगाड़ियों में सफर किया और इसके लिए रेलवे को 375 लाख रुपये राजस्व के रूप में मिले। शुक्रवार को सेंसेक्स लगभग दो सालों बाद 20,000 के मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 75.01 अंकों की तेजी के साथ 20,039.04 पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 19, 2013, 11:09