Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 20:40
नई दिल्ली : भारत ने कहा है कि वह म्यांमा में स्वीडन निर्मित हथियार पाए जाने के मामले को देख रहा है। इन हथियारों की खरीद कथित रूप से भारतीय सेना द्वारा की गई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक,‘स्वीडन ने हमारे समक्ष इस मसले को उठाया है। हम इस मामले को देख रहे हैं। लेकिन हमने म्यांमा में कभी घातक हथियार नहीं भेजे।’
इसके पहले स्टॉकहोम में व्यापार मंत्री इवा जोरलिंग ने कहा कि स्वीडन ने भारत से पूछा है कि स्वीडन में निर्मित हथियार कैसे म्यांमा में पाए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 20:40