म्‍यांमार ने मणिपुर सीमा पर की बाड़बंदी की कोशिश

म्‍यांमार ने मणिपुर सीमा पर की बाड़बंदी की कोशिश

इंफाल/नई दिल्ली : म्‍यांमार के सैनिकों ने मणिपुर से लगी सीमा पर एक सैन्य चौकी का निर्माण करने और सीमा पर बाड़बंदी करने की कोशिश की है जबकि भारत ने म्‍यांमार से दोनों देश के बीच सीमा निर्धारण के मुद्दे के हल के लिए एक संयुक्त सीमा कार्यकारी समूह (जेबीडब्ल्यूजी) का गठन करने को कहा है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बुधवार को कहा कि हालांकि जेबीडब्ल्यूजी गठित करने का प्रस्ताव पहले से है, पर भारत ने इस मुद्दे का समाधान करने के लिए एक समूह गठित किए जाने की जरूरत को दोहराया है। इस बात से भारत के राजदूत गौतम मुखोपाध्याय के जरिए म्‍यांमार को अवगत कराया गया है। हम इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मणिपुर के चंदेल जिले में मोरेह शहर के पास हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास म्यामां ने बाड़ लगाने और शिविर का निर्माण करने के लिए निर्माण सामग्री रखी थी। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह के अनुरोध पर केंद्र ने इस मुद्दे को म्‍यांमार के समक्ष उठाया जिसने सारी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि म्‍यांमार के रुख पर स्थानीय गांवों के प्रधानों और जिला अधिकारियों ने ऐतराज जताया क्योंकि उन्हें लगा कि यदि पड़ोसी देश बाड़ निर्माण कार्य पर आगे बढ़ता है तो मणिपुर अपना भूक्षेत्र गंवा देगा।

अधिकारियों के मुताबिक म्‍यांमार सेना ने पिछले हफ्ते होलेफई गांव में एक अस्थायी पलटन बेस स्थापित करने के लिए जमीनी काम करने की शुरूआत की थी। यह गांव मोरेह पुलिस थाना 3 किमी दक्षिण में सीमा खंभा संख्या 76 के पास स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 21:02

comments powered by Disqus