यशकर मामला: अब तक कोई सुराग नहीं - Zee News हिंदी

यशकर मामला: अब तक कोई सुराग नहीं

 

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के एक फ्लैट में एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और उनकी पत्नी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने के मामले में जांचकर्ताओं को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक अधिकारी के बारे में उनके वरिष्ठ सहकर्मियों से पूछताछ की है। पुलिस को चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में उपनिदेशक कुमार यशकर के कमरे से एक पर्ची और एक डायरी मिली थी, जिसमें उन्होंने काम के दबाव का जिक्र किया और दो सैन्य अधिकारियों पर उनपर दबाव डालने का आरोप लगाया था।

 

यशकर और उनकी पत्नी अर्चना शर्मा को दक्षिणी दिल्ली के उनके फ्लैट से पड़ोसियों ने शुक्रवार को मृत पाया था। अर्चना का गला घोंटा गया था जबकि यशकर को जला पाया गया। जांचकर्ताओं ने बताया कि वे यशकर के बॉस सहित तीन सैन्य अधिकारियों से मृतक के बारे में पूछताछ कर चुके हैं।

 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्या हुआ, यह साफ नहीं है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं। इससे हमें कोई सुराग मिल सकता है। प्रारंभिक पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया कि यशकर की मौत जलने से हुई जबकि उनकी पत्नी की मौत गला घोटने से हुई।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 20:40

comments powered by Disqus