यशवंत ने पीएम के बयान पर जताई निराशा

यशवंत ने पीएम के बयान पर जताई निराशा

यशवंत ने पीएम के बयान पर जताई निराशा नई दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम मामले की जांच कर रही संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के सदस्य और भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि वह समिति के समक्ष पेश होने से उनके इनकार करने से हैरान और निराश हैं।

सिन्हा ने पहले पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि उन्हें जेपीसी के समक्ष उपस्थित होना चाहिए। उन्होंने आज अपने पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा ईमेल के जरिेये दिए गए इस जवाब से खुश नहीं हैं कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सिन्हा का आज लिखा पत्र प्रधानमंत्री के संदेश की ही प्रतिक्रिया है।

सिन्हा ने लिखा है कि जाहिर है कि यह फैसला जेपीसी को करना है कि आप गवाह के तौर पर उपस्थित हों या नहीं लेकिन लोक लेखा समिति (पीएसी) पर भी यही सिद्धांत लागू होता है, जिसके समक्ष उपस्थित होने के लिए आपने सार्वजनिक रूप से बड़ी पेशकश की थी। अगर आप उस पेशकश को करने में सही थे तो आप जेपीसी को यह प्रस्ताव नहीं देने में गलत क्यों नहीं हो सकते। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 22:36

comments powered by Disqus