यहां कोई राजनीतिक अस्पृश्यता नहीं है : आडवाणी

यहां कोई राजनीतिक अस्पृश्यता नहीं है : आडवाणी

यहां कोई राजनीतिक अस्पृश्यता नहीं है : आडवाणीतिरूवनंतपुरम: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि कम्युनिस्टों सहित किसी के साथ भी कोई राजनीतिक अस्पृश्यकता नहीं है।

आडवाणी ने कहा,‘इसमें यहां तक कि कम्युनिस्ट भी शामिल हैं, लेकिन हो सकता है उन्होंने इसके लिए कुछ दिशा निर्देश तय किए हों। वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता गुरुदास दासगुप्ता हाल में हमारे घर आए थे, और ऐसा उन्होंने पहली बार किया।’

आडवाणी ने यह टिप्पणी तब की है, जब वह राष्ट्र निर्माण से सम्बंधित मुद्दों पर अनुसंधान करने वाली संस्था, भारतीय विचार केंद्रम की 30वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन करने इस शहर में आए हुए थे।

आडवाणी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी यहां तक कि अपने मूल स्थान में अपना महत्व खो चुकी है।

आडवाणी ने कहा कि राजनीति में दो बातें महत्वपूर्ण हैं : अच्छा शासन और स्वच्छ राजनीति। उन्होंने कहा,‘जब सत्ता में हों तब अच्छा शासन, और जब सत्ता से बाहर हों तो स्वच्छ राजनीति।’

आडवाणी ने कहा कि 2014 से पहले देश में आम चुनाव हो सकता है। आडवाणी देर शनिवार को यहां पहुंचे थे और रविवार को कार्यक्रम का उद्घाटन करने के तत्काल बाद वापस लौट गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 21:42

comments powered by Disqus