यह सरकार के सुधारों की जीत है: मनीष

यह सरकार के सुधारों की जीत है: मनीष

नई दिल्ली : मल्टी ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के खिलाफ विपक्ष के प्रस्ताव को लोकसभा द्वारा नामंजूर किये जाने पर कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि यह सुधारों की जीत है।

सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा द्वारा विपक्ष के प्रस्ताव को नामंजूर किये जाने के बारे में संवाददाताओं से कहा कि यह रिफार्म की जीत है । सदन ने सरकार के फैसले की जो पुष्टि की है उससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। किसानों को फायदा होगा। उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया कि वह अपनी जिद छोड़कर सरकार के इस रचनात्मक कदम पर पुनर्विचार करे।

गौरतलब है कि दो दिनों की व्यापक चर्चा के बाद लोकसभा ने बुधवार को मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ पेश विपक्ष के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज की ओर से रखे गये इस प्रस्ताव के पक्ष में 218 जबकि विरोध में 253 मत पड़े। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 20:15

comments powered by Disqus