यात्री किराया बढ़ाने से रेल मंत्री का इंकार - Zee News हिंदी

यात्री किराया बढ़ाने से रेल मंत्री का इंकार

नई दिल्ली : रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने आज रेल किराए में बढोत्तरी से इंकार करते हुए कहा कि रेलवे का वित्तीय स्वास्थ्य सुधारने के लिए यह कोई समाधान नहीं है।

 

रेल किराए में बढोत्तरी की संभावना के बारे में पूछे जाने पर त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘किराया बढ़ाना (कोष बढ़ाने का) समाधान नहीं है। हमें गरीबों के बारे में सोचना चाहिए।’ त्रिवेदी ने रेलवे के सभी आधारभूत ढांचों की मरम्मत और सुरक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक के साथ प्रणाली के पुनर्निर्माण की जरूरत पर बल दिया। रेल मंत्री के ये बयान ऐसे समय आए हैं जब रेलवे कई हादसों और वित्तीय संकट से जूझ रहा है जिससे इसकी कई परियोजनाएं अटकी हुई हैं।

 

मंत्री का मानना है कि रेलवे के लिए कोष जुटाने के लिए इस समय अच्छा व्यावसायिक ढांचा जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह से विमानन क्षेत्र का पुनर्निर्माण किया है, उसी तरह पूरी रेलवे प्रणाली का पुनर्निर्माण करना है, हमें तकनीकी हस्तक्षेप की जरूरत है जो बहुत जरूरी है।’

 

त्रिवेदी ने साथ ही कहा कि भारतीय रेलवे को राजनीतिक हस्तक्षेपों से बिल्कुल अलग करने की भी जरूरत है ताकि इसे पेशेवर रूप दिया जा सके।  उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि जब रेल मंत्री बदलते हैं, प्रणाली बदलती है। हमें निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 10:02

comments powered by Disqus