यात्री से 2,400 से ज्यादा शार्क दांत जब्त

यात्री से 2,400 से ज्यादा शार्क दांत जब्त

नई दिल्ली : राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री के पास से शार्क के 2,400 से ज्यादा दांत बरामद किये गये । सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आदित्य सुरेंद्र गुप्ता को ग्रीन चैनल पर पकड़ा गया और उसके पास शार्क के 2,445 दांत मिले, जिसपर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत आयात पर पाबंदी है।

उन्होंने कहा कि शार्क के दांतों को जब्त कर लिया गया है और उसके नमूनों को वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को भेजा गया है और इसे जूलाजिकल सर्वे आफ इंडिया कोलकाता को भी भेजा जा सकता है।

अधिकारियों ने कहा कि जब्त दांतों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ती से पांच लाख रूपए आंकी जा रही है। इसका इस्तेमाल आभूषण आदि में किया जाता है। एक अन्य घटना में, अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर करीब 14 लाख रुपए के आई फोन, आई पेड, ब्रांडेड कलाई घड़ी और पर्स जब्त किया है।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा है कि आकाश बेदी के पास से 19 आई-फोन, तीन आई-पैड और पांच स्मार्ट फोन बरामद किये है । वह बिना सीमा शु्ल्क के इसे लाने की कोशिश कर रहा था। तीसरी घटना में ग्रीन चैनल से गुजरने के दौरान यात्री स्मिता पारिख के पास 6.97 लाख रूपए की ब्रांडेड कलाई घड़ी और लेडीज पर्स मिले।

एक अन्य सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 12:36

comments powered by Disqus