युवा कांग्रेस सम्मेलन में सोनिया,पीएम - Zee News हिंदी

युवा कांग्रेस सम्मेलन में सोनिया,पीएम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार से शुर हो रहे भारतीय युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शिरकत कर सकते हैं।

 

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में यह सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन में 20 राज्यों के 8,000 युवक कांग्रेस पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस महासचिव बनने और युवक कांग्रेस का प्रभार सम्भालने के बाद राहुल के नेतृत्व में यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

 

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन को 'बुनियाद' नाम दिया गया है। राहुल सोमवार सुबह इन पदाधिकारियों को सम्बोधित करेंगे।

 

दो दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक और युवा मामलों पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के भी हिस्सा लेने की सम्भावना है जो विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर युवकों को मार्गदर्शन देंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 09:07

comments powered by Disqus