युवा तय करेंगे बांग्लादेश का भविष्य: राष्ट्रपति

युवा तय करेंगे बांग्लादेश का भविष्य: राष्ट्रपति

युवा तय करेंगे बांग्लादेश का भविष्य: राष्ट्रपतिढाका : भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी ढाका यात्रा की पूर्व संध्या पर बांग्लादेश की सरकारी संवाद समिति ‘बीएसएस न्यूज’ से एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश के युवा ही उसका भविष्य तय करेंगे।

प्रणब का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब हजारों की संख्या में युवा शाहबाग में युद्ध अपराधियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘हमने हाल ही में युवाओं को फिर से जागते हुए देखा है जो इस देश के जन्म के लिए दिए गए बलिदान को याद कर रहे हैं । इस देश के युवा इसका भविष्य तय करेंगे।’

उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान आज के बांग्लादेश के लोगों पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए अत्याचारों के संबंध में पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाई गयी और हमने शरणार्थियों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास किया, उन्हें भोजन और रहने की जगह दी।

‘बांग्लादेशी युवकों के फिर से जागने की’ प्रणब की टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब बड़ी संख्या में युवा मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना का साथ देने वालों और लोगों की हत्या तथा बलात्कार जैसे अपराधों में शामिल लोगों को मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं ।

मुक्ति संगाम में अपने योगदान को याद करते हुए प्रणब ने कहा, ‘मैं उस वक्त सक्रिय राजनीति में था, मैं राज्यसभा का सदस्य था। मुझे व्यक्तिगत तौर पर बांग्लादेश की आजादी की सभी घटनाएं याद हैं।’

प्रणब को रविवार से शुरू हो रही उनकी बांग्लादेश यात्रा के दौरान ‘1971 विदेशी मित्र’ का सम्मान दिया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 20:46

comments powered by Disqus