यूजीसी ने शुरू किया शैक्षणिक नौकरियों से जुड़ा पोर्टल।UGC

यूजीसी ने शुरू किया शैक्षणिक नौकरियों से जुड़ा पोर्टल

नई दिल्ली : शैक्षणिक नौकरियों की आंकाक्षा रखने वाले नेट या पीएचडी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने शैक्षणिक नौकरियों से संबंधित एक पोर्टल शुरू किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बना सकेंगे और अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।

यूजीसी अधिकारियों ने बताया कि इस पोर्टल -- डब्ल्यूडब्ल्यू.यूजीसी.एसी.इन..जॉब पोर्टल-- से नियोक्ताओं को उम्मीदवारों के उपलब्ध प्रोफाइल ढूंढ़ने में और पोर्टल पर नौकरी की रिक्तियां डालने और पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। इससे उम्मीदवार रिक्तियों के अनुरूप आवेदन कर सकेंगे।

उपकुलपतियों को लिखे गए एक पत्र में यूजीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष वेद प्रकाश ने कहा, ‘‘इससे नियोक्ताओं और इच्छुक उम्मीदवारों को मदद मिलेगी। जहां छात्रों को अपना शैक्षणिक प्रोफाइल बनाने में और उसे विश्वविद्यालयों की नजर में लाने में मदद मिलेगी, वहीं नियोक्ताओं को अपनी नौकरी की रिक्तयां डालने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 00:28

comments powered by Disqus