Last Updated: Monday, August 5, 2013, 00:04
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरे जाने वाले आवेदन पत्र के लिए तिथि जारी कर दी है। यह जानकारी विभागीय अधिकारी ने दी।
यूपीएससी से जारी बयान में कहा गया, `सभी अहर्ताप्राप्त प्रवेशार्थियों से कहा गया है कि सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा के लिए विस्तार से प्रवेश फॉर्म को भरकर 20 अगस्त से 10 सितंबर के बीच जमा करा दें।` यूपीएससी ने शनिवार को प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। मुख्य परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होनी है।
बता दें कि लोक सेवा परीक्षा भारतभर में यूपीएससी द्वारा विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए कराई जाने वाली एक प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा है। परीक्षा दो चरणों- प्रारंभिक परीक्षा (दो वस्तुनिष्ठ पेपर) व मुख्य परीक्षा में होती है। मुख्य परीक्षा में व्यक्तित्व परीक्षण सहित नौ पेपर होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 00:04