यूपीए आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार: सुषमा

यूपीए आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार: सुषमा

यूपीए आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार: सुषमा नई दिल्ली : केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को स्वतंत्र भारत की सबसे अधिक भ्रष्ट सरकार करार देते हुए मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि संसद में कामकाज बाधित होने के लिए विपक्ष नहीं, बल्कि सरकार जिम्मेदार है।

लोकसभा में वित्त विधेयक पर मतदान से पहले विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं राष्ट्र को बताना चाहती हूं कि संसद में कामकाज नहीं हो पाने के लिए विपक्ष नहीं, बल्कि केंद्र की सरकार जिम्मेदार है, जो स्वतंत्रता के बाद से अब तक देश की सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है। सुषमा ने कहा कि सरकार ने विपक्ष पर संसदीय कामकाज में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारा मजाक बना है, लेकिन संसद की कार्यवाही बार-बार विपक्ष की वजह से स्थगित नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि सरकार न केवल कई घोटालों में शामिल है, बल्कि वह इसमें शामिल प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों को बचाने की कोशिश भी कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 14:12

comments powered by Disqus