Last Updated: Monday, July 8, 2013, 15:04
हैदराबाद : खाद्य सुरक्षा पर अध्यादेश लाने के संप्रग सरकार के कदम को ‘चुनावी हथकंडा’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव डा. के लक्ष्मण ने सोमवार को कांग्रेस पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद में बहस से दूर भागने का आरोप लगाया।
लक्ष्मण ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि विपक्षी दलों या विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किए बिना कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए अध्यादेश जारी कर खाद्य सुरक्षा विधेयक को क्रियान्वित करने का रास्ता अपनाया।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हो सकता है कि यह सोचा हो कि खाद्य सुरक्षा आगामी चुनाव में उनके लिए ‘सत्ता सुरक्षा’ साबित हो लेकिन देश की जनता भ्रष्ट सरकार और इसकी गलत नीतियों को जानती है जिनके चलते आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हुआ है। लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि अध्यादेश गरीबों की खाद्य सुरक्षा से मदद करने की ईमानदार इच्छा के बजाय एक ‘चुनावी हथकंडा’ है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 15:04