यूपीए का नया मंत्र, गरीबों को मुफ्त मोबाइल देगी सरकार

यूपीए का नया मंत्र, गरीबों को मुफ्त मोबाइल देगी सरकार

यूपीए का नया मंत्र, गरीबों को मुफ्त मोबाइल देगी सरकारज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों के लिए मुफ्त मोबाइल देने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त यानी स्वाधीनता दिवस को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बात का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार चाहती है कि देश के हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल हो इसलिए इस योजना के तहत गरीब लोगों के हाथों मोबाइल देना चाहती है।

गौरतलब है कि योजना आयोग और दूरसंचार विभाग से इस योजना की रूपरेखा तैयार कर 10 अगस्त तक पेश करने के लिए कहा गया है। इस योजना को लागू करने पर 7 हजार करोड़ का खर्च आएगा और इससे तकरीबन 60 लाख बीपीएल परिवारों को लाभ मिलेगा।

सूत्रों ने बताया कि 'हर हाथ में फोन' नाम की इस योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण में की जाएगी। इस योजना के तहत करीब 60 लाख परिवारों को मोबाइल फोन के साथ ही 200 मिनट की कॉल भी मुफ्त दी जाएगी।

बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 2014 के आम चुनावों से पहले सरकार वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुट गई है। बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि गांवों में सबसे पहले जरूरत बिजली की है। बिना बिजली के मोबाइल की क्या आवश्यकता है?

First Published: Thursday, August 9, 2012, 00:34

comments powered by Disqus