Last Updated: Monday, June 3, 2013, 09:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : खाद्य सुरक्षा बिल पर यूपीए-2 की बैठक सोमवार को होने जा रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा विधेयक पर विशेष रूप से चर्चा होनी है। यूपीए सरकार इस बिल को लाने के लिए विशेष सत्र बुलाने पर विचार कर रही है। दूसरी तरफ 7 जून को इस मसले पर एक सर्वदलीय बैठक भी होनी है लेकिन फिलहाल विपक्ष विशेष सत्र पर नरम तो है लेकिन विरोध जारी है।
सरकार किसी भी हाल में खाद्य सुरक्षा बिल पास करवानी चाहती है लेकिन विपक्ष के समर्थन के बगैर यह मुमकिन भी नहीं है। अगर सत्र बुलाने में सरकार को कामयाबी नहीं मिलती है तो सरकार इस मामले पर अध्यादेश ला सकती है। हालांकि बीजेपी ने रविवार को समर्थन के संकेत दिए हैं। बीजेपी का कहना है कि वह बिल के खिलाफ नहीं है, मगर मानसून सत्र समय से पहले बुलाया जाए।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार अध्यादेश या संसद का विशेष सत्र बुलाने के विकल्प पर विचार कर रही है। इस पर अध्यादेश लाना उचित नहीं है। हम संसद का विशेष सत्र बुलाने के खिलाफ नहीं है। बेहतर होगा इसे पहले बुलाया जाए. संसद का मानसून सत्र अमूमन जुलाई में शुरू होता है। गौरतलब है कि बजट सत्र में विपक्ष के हंगामे के चलते खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं हो सका था।
First Published: Monday, June 3, 2013, 09:17