यूपीए की बैठक में आज लगेगी प्रणब पर मुहर!

यूपीए की बैठक में आज लगेगी प्रणब पर मुहर!

यूपीए की बैठक में आज लगेगी प्रणब पर मुहर!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी लगभग तय है। सूत्रों के मुताबिक प्रणब का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना तय है। कांग्रेस प्रणब मुखर्जी के नाम पर मुहर लगाने को मन बना चुकी है इसलिए प्रणब मुखर्जी का पलड़ा सबसे भारी माना जा रहा है। मान जा रहा है कि यूपीए की बैठक के बाद प्रणब मुखर्जी के नाम का राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए ऐलान किया जा सकता है।

शुक्रवार को होने वाल यूपीए की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। किसी अन्य‍ नए नाम की संभावना नहीं है। इस बैठक में कांग्रेस प्रणब का नाम आगे रखेगी। इससे पहले, कांग्रेस अपने सहयोगियों से भी बात करेगी।

आज बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमति बनाने की तैयारी में है। गुरुवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 7 रेसकोर्स रोड पर सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कोर समिति की बैठक हुई, जिसमें माना जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी पर निर्णय हो गया है।

First Published: Friday, June 15, 2012, 11:20

comments powered by Disqus