Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 10:50
कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर कई दिन की गहमागहमी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने तय किया है कि वह सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की आगामी 14 जुलाई को होने जा रही बैठक में शामिल होगी। पार्टी के एक राज्यसभा सदस्य ने बताया कि बैठक में रेल मंत्री मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्यसभा सदस्य ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रॉय से बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होना है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 10:50