Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 16:04
चेन्नई: तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर संप्रग द्वितीय सरकार को नाकामयाब बताते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज कहा कि देश अस्थिरता के दौर में है और स्थिति लगभग ऐसी है कि मानो केंद्र में कोई सरकार ही नहीं है ।
संप्रग के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि आम नागरिक का मानना है कि केंद्र में कोई सरकार नहीं है । देश अस्थिरता के दौरे में है । यह ऐसा है मानो केंद्र में कोई सरकार ही नहीं है । कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के तीन वर्ष पूरा करने के एक दिन बाद जयललिता की यह टिप्पणी आई है ।
यह पूछने पर कि क्या लोकसभा चुनाव 2014 से पहले होंगे तो जयललिता ने कहा कि वह संभावना नहीं जताना चाहतीं। यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रपति पद के लिए वह पीए संगमा की उम्मीदवारी पर भाजपा का साथ देंगी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने उन पार्टियों से बात की है जिन्हें वह जानती हैं ।
वह संभवत: रविवार को भाजपा के लालकृष्ण आडवाणी, माकपा महासचिव प्रकाश करात और तेदेपा प्रमुख एम. चंद्रबाबू नायडू सहित विभिन्न नेताओं से हुई टेलीफोन पर वार्ता का जिक्र कर रही थीं ।
यह पूछने पर कि क्या उन्हें उन लोगों से कोई आश्वासन मिला है तो उन्होंने कहा कि मैंने कुछ राजनीतिक पार्टियों और जिन नेताओं को जानती हूं, उनसे आग्रह किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में संगमा का समर्थन करें । मैं इंतजार करो और देखो की नीति अपनाउंगी । इस मामले में मुझे और कुछ नहीं कहना । जयललिता और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संगमा की उम्मीदवारी का जोरदार समर्थन किया है । (एजेसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 16:04