यूपीए ने गठबंधन राजनीति का बाजारीकरण किया: बीजेपी

यूपीए ने गठबंधन राजनीति का बाजारीकरण किया: बीजेपी

यूपीए ने गठबंधन राजनीति का बाजारीकरण किया: बीजेपीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी ने एक बार फिर केंद्र की मनमोहन सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी है। बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि यूपीए अबतक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है।

फरीदाबाद के सूरजकुंड में बीजेपी के बुधवार से शुरु हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान प्रसाद ने कहा कि बीजेपी सुधारों की कतई विरोधी नहीं है लेकिन सरकार सुधार करना चाहती है, ऐसी उसकी मंशा नहीं दिखती है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में जितने घोटाले हुए है उतने घोटाले देश में कभी नहीं हुए इसलिए यह अबतक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि सरकार कालेधन के मसले पर भी कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वह इस मुद्दे पर गंभीर होती तो यकीनन कालेधन को देश में लाने के ठोस उपाय करती।

उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन की राजनीति का बाजारीकरण किया है जिससे सियासी माहौल बिगड़ा है।

भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, "भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार है।" रविशंकर की टिप्पणी भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के उद्घाटन सम्बोधन के बाद आई है, जिन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का अपना कार्यकाल पूरा करना कठिन है।

रविशंकर ने स्पष्ट किया कि गडकरी की टिप्पणी केवल मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर थी। पार्टी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास नहीं कर रही है।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अधिवेशन आगामी बुधवार से सूरजकुंड में शुरू हो चुका है। इस बात की संभावना है कि भाजपा इस बैठक में 2014 के आम चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी।

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 13:00

comments powered by Disqus