Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 22:10
नई दिल्ली : कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के घटक दलों के बीच मतभेद होने की खबरों का खंडन किया है। हालांकि अभी तक उसने यह स्पष्ट नहीं किया है राष्ट्रपति के रूप में उसकी पसंद कौन है।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मंगलवार को भी वही जवाब दिया जो वह पिछले कुछ दिनों से इस मुद्दे पर देते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत पर जब निर्णायक सहमति बन जाएगी तब आपको सूचना दे दी जाएगी। तिवारी ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में जब भी कोई राजनीतिक चुनौती सामने आई तब-तब संप्रग की एकता को लेकर सवाल उठे।
उन्होंने कहा कि हमने लगातार कहा है कि संप्रग एकजुट है। यह एकता आने वाले दिनों में परिणाम के रूप में सामने आएगी। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिल्ली बुलाया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी बुधवार को सोनिया से मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:10