Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 22:21

भोपाल : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज संप्रग सरकार के कथित घोटालों की तुलना मध्यप्रदेश के पूर्व डकैतों से कर डाली। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित बाइक रैली के समापन समारोह को संबोधित करते हुए गडकरी ने आज यहां कहा कि संप्रग सरकार में घोटाले करने वालों से तो मध्यप्रदेश के डकैत अच्छे थे।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या आपने सुना है कि किसी डकैत ने 76 हजार करोड़ का राष्ट्रमंडल घोटाला, 1.76 लाख करोड़ का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला और 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला कर कुल 4.38 लाख करोड़ रुपए की लूट की हो। गडकरी ने कहा कि बात यहीं तक नहीं है बल्कि इसके अलावा 21 लाख करोड़ रुपए का काला धन भी विदेशी बैकों में रखा गया और यदि यह रुपया भारत वापस आ जाए तो देश का कायाकल्प हो सकता है।
उन्होने कहा कि हमारा देश धनवान है लेकिन देश की जनता गरीब है, हमारे यहां इतना सोना है कि यदि सही तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो सोना आयात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गडकरी ने तेल आयात में उपयोग में आने वाली बड़ी राशि का जिक्र करते हुए कहा कि अनेक देशों में अधिकांश गाडियां अल्कोहल से चलती हैं और यदि भारत में भी लोग अल्कोहल को पेट में डालने की बजाय यदि गाडियों में डालने लग जाएं तो हमें तेल आयात करने की जरूरत पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने जरूरत ही नहीं रहेगी। उन्होने कहा कि हमारे देश का किसान भी अल्कोहल बना सकता है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अर्थशास्त्री की जगह अनर्थ शास्त्री की संज्ञा देते हुए गडकरी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बढ़ रही है और मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 18 प्रतिशत तक जा पहुंची है जबकि विश्व के किसी भी देश में यह दर तीन प्रतिशत से अधिक नहीं है। उन्होने मध्य प्रदेश की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल आया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 22:21