यूपीए से बाहर निकलने की मंशा नहीं: तृणमूल कांग्रेस

यूपीए से बाहर निकलने की मंशा नहीं: तृणमूल कांग्रेस

यूपीए से बाहर निकलने की मंशा नहीं: तृणमूल कांग्रेस ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद भी ममता बनर्जी डा. कलाम को लेकर अपने रुख पर अडिग हैं और फेसबुक पर अपने उनके नाम पर समर्थन भी मांग रही हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस दूसरी ओर यूपीए से बाहर भी नहीं होना चाहती है। प्रणब की उम्मीदवारी पर कांग्रेस अध्यबक्ष सोनिया गांधी से टकराव मोल ले चुकी यूपीए की अहम घटक तृणमूल कांग्रेस अब अपना चेहरा बचाने के लिए एक तरह से रास्ता तलाश कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को फिर यह दोहराया कि वह सत्ता रूढ़ गठबंधन यूपीए में बने रहना चाहती है और उसकी कोई मंशा यूपीए से बाहर निकलने की नहीं है। पार्टी सांसद कुणाल घोष ने आज ज़ी न्‍यूज से बातचीत में कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब भी यूपीए के साथ ही और इससे बाहर निकलने का इरादा नहीं है। हालांकि घोष ने इस बात पर जोर देकर कहा कि राष्ट्रकपति उम्मीरदवार के तौर पर तृणमूल कांग्रेस अब भी कलाम का समर्थन करती है।

गौर हो कि कलाम के नाम पर सपा अध्य क्ष मुलायम सिंह यादव के पीछे हटने के बाद तृणमूल कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है। इस बीच, खबर यह भी है कि कांग्रेस ममता को मनाने की कोशिश कर रही है।

उधर, कलाम के लिए फेसबुक पर आनलाइन अभियान शुरू करते तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए उनकी पसंद लाखों भारतीयों की पसंद हैं। अपने रुख में नरमी लाने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी छोटी पार्टी है। हमारी पार्टी बड़ी नहीं है और न ही उसके पास दूसरों के समान संसाधन हैं। हम सच्चा ई और विश्वास के सहारे चलते हैं। मैं अपने पूरे जीवन में सिद्धांतों पर कायम रही। मैंने जो रूख अपनाया है, उस पर कायम हूं। ममता ने लोगों से कलाम का समर्थन करने के लिए सार्वजनिक ज्ञापन तैयार करने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह के साथ हाथ मिलाकर कलाम के नाम का प्रस्ताव किया था। हालांकि बाद में सपा प्रमुख ने प्रणव मुखर्जी का समर्थन कर दिया। कांग्रेस नीत संप्रग की ओर से प्रणव मुखर्जी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने से अलग थलग पड़ने के बावजूद ममता ने कल रात कलाम की उम्मीदवारी के नाम पर अडिग रहते हुए कहा कि खेल अभी शुरू हुआ है। उन्होंने कहा था कि हम कलाम की उम्मीदवारी पर अडिग हैं। वह उपयुक्त प्रत्याशी हैं।

First Published: Saturday, June 16, 2012, 14:40

comments powered by Disqus