Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 23:10
नई दिल्ली : यूपीए सरकार के समारोह में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति से उत्साहित कांग्रेस ने विश्वास व्यक्त किया कि यूपीए-2 सरकार को कोई अस्थिर नहीं कर सकता और यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। इससे एक संदेश गया। किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि हम सरकार को गिरने देंगे। उप्र विधानसभा चुनाव से पहले से ही कांग्रेस और सपा के हाथ मिलाने की अटकलें लगाई जा रही थी।
हालांकि संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस के संबंधों में तनाव की अटकलों को आज खारिज कर दिया और साथ ही यूपीए में समाजवादी पार्टी की भूमिका बढ़ने संबंधी खबरों को अधिक तवज्जो नहीं दी। बंसल ने कहा, ‘ममता हमारे साथ हैं। वह पूरी तरह से हमारे साथ हैं। तालमेल की समस्या का कोई सवाल ही नहीं है।’
उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि कल यूपीए के समारोह में सपा प्रमुख मुलायम सिंह के कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ मंच पर बैठना क्या इस बात का संकेत है कि तृणमूल कांग्रेस के साथ संबंधों में तनाव आने के मद्देनजर दोनों दल (काग्रेस एवं सपा) करीब आ रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि संप्रग द्वितीय का रिपोर्ट कार्ड कल रात जारी किये जाने के समय मुलायम के सोनिया के समीप बैठने का जरूरत से ज्यादा अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘वह एक वरिष्ठ नेता हैं। हमने उनसे उपयुक्त स्थान पर बैठने को कहा, जो उन्होंने स्वीकार किया। बस इतनी सी बात है।’ उन्होंने कहा कि यदि मायावती समारोह में भाग लेने आती तो उन्हें भी मंच पर जगह प्रदान की जाती। कांग्रेस की ब्रीफिंग में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस संप्रग का एक सम्मानित घटक है और घटक बना रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 23:10