Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 05:38
ज़ी न्यूज ब्यूरोलखनऊ : बीएसपी प्रमुख मायावती और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी दोनों आज से उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही हैं। मायावती जहां सीतापुर और बाराबंकी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी वहीं सोनिया गांधी का गोंडा और देवरिया में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
राज्य में दोबारा सत्ता पाने की ख्वाहिश के साथ मुख्यमंत्री मायावती आज से प्रचार के अखाड़े में उतरने जा रही हैं। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से जहां बाकी पार्टियों के नेता यूपी के अखाड़े में रात-दिन एक किए हुए हैं, वहीं मायावती राजनीतिक गोटी पूरी तरह फिट करने के बाद जनता के बीच जा रही हैं।
मायावती दोपहर 12 बजे सीतापुर में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद उनकी दूसरी सभा सवा एक बजे बाराबंकी में आयोजित की गई है। कुछ इसी तरह का कार्यक्रम सोनिया का भी गोंडा और देवरिया में है।
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 16:49