यूपी के लोग भिखारी नहीं हैं : बसपा - Zee News हिंदी

यूपी के लोग भिखारी नहीं हैं : बसपा



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को इलाहाबाद में फूलपुर में हुई कांग्रेस की रैली में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा प्रदेश सरकार के विरुद्ध लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए बसपा नहीं बल्कि यहां आजादी आने के बाद से लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है। मायावती के अनुसार पार्टी ने कहा है कि यह सब राजनीतिक ड्रामेबाजी है और उत्‍तर प्रदेश के लोग कोई भिखारी नहीं हैं।

 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मायावती सरकार में वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार के बारे में कांग्रेस युवराज राहुल गांधी की टिप्पणियां गलत, तथ्यहीन और बेबुनियाद हैं। यह टिप्पणियां जनता को गुमराह करने की ड्रामेबाजी का हिस्सा है, मगर प्रदेश की जनता अब कांग्रेस पार्टी के झांसे में आने वाली नहीं है।

 

राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर कि प्रदेश की मुखिया मायावती के पास बुंदेलखंड जाकर वहां की जनता का हालचाल लेने की फुरसत नहीं है, मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर अनर्गल टीका-टिप्पणी करने वाले राहुल को यह मालूम होना चाहिए कि मुख्यमंत्री मायावती जनता से जमीनी तौर पर जुड़ी हैं, जिसका प्रमाण इस वर्ष फरवरी, मार्च महीने में उनके द्वारा विकास और कानून एवं व्यवस्था के निरीक्षण के लिए किया गया उनका प्रदेशव्यापी दौरा है।

 

मौर्या ने यह भी कहा कि राहुल ने यह कहकर कि प्रदेश के लोग महाराष्ट्र एवं पंजाब जाकर भीख मांगते हैं, उत्तर प्रदेश की मेहनती और स्वाभिमानी जनता का अपमान किया है। मायावती के प्रदेशव्यापी दौरे के बारे में तिथिवार जानकारी देते हुए मौर्या ने कहा है कि प्रदेशव्यापी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने बुंदेलखण्ड के झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट एवं बांदा क्षेत्र के सभी जिलों में गईं और विकास तथा कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा कीं।

 

प्रदेश के पिछड़ेपन के लिये कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज हिसाब दें कि प्रदेश के विकास के लिए उनकी पार्टी की सरकारों ने क्या ठोस कदम उठाए। प्रदेश में केंद्र सरकार की मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अन्य क्षेत्रों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में राहुल के आरोपों पर पलटवार करते हुए मौर्या ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस का इतिहास काफी लंबा है और टू-जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमण्डल खेल एवं आदर्श हाउसिंग सोसायटी आदि में हुए लाखों करोड़ के घोटाले इसका ताजा प्रमाण हैं।

 

प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तथा महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध के बारे में उन्होंने राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों के उल्लेख से कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुकाबले बसपा शासित उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरद्ध होने वाली आपराधिक घटनाओं का प्रतिशत बहुत कम है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 21:18

comments powered by Disqus