Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 03:01
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 13 जिलों की 68 सीटों पर मंगलवार को छिटपुट घटनाओं के बीच औसतन 60.08 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि छठे चरण के चुनाव में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस दौरान औसतन 60.08 प्रतिशत वोट पड़े। इस तरह 1103 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो गया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 46.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से देखें तो इस बार पिछली दफा के मुकाबले करीब 28 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने मतदान किया।
सिन्हा ने बताया कि इस चरण में प्रदेश के सहारनपुर, प्रबुद्धनगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, पंचशील नगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा तथा आगरा जिलों की कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ,जिसमें 1103 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद हो गया। इधर दिल्ली में निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान में 59 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की जानकारी दी। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
उपचुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश के 13 जिलों की 68 विधानसभा सीटों के लिए आज शाम पांच बजे तक 59.3 प्रतिशत मतदान हुआ। यह 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी ज्यादा है। इन सीटों पर पिछली बार कुल 46. 58 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि कुछ स्थानों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। सहारनपुर में 64 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों की 68 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें करीब 2.14 करोड़ मतदाता मतदान करने के योग्य थे। इस चरण के तहत जिन 13 जिलों में मतदान हुआ इनमें गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, प्रबुद्धनगर, पंचशीलनगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि सुबह नौ बजे तक 9.73 फीसदी, 11 बजे तक 23.88 फीसदी, एक बजे तक 38.36 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के आठ घंटे बीतने के बाद दोपहर तीन बजे तक 49.93 फीसदी मतदान हुआ। छठे चरण के लिए कुल 22,137 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान प्रक्रिया में 30,028 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल हुआ। इस चरण में सबसे ज्यादा 76 उम्मीदवार अलीगढ़ सदर विधानसभा सीट पर और सबसे कम नौ उम्मीदवार अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर हैं। इस चरण में 86 महिलाओं सहित कुल 1103 उम्मीदवार मैदान में हैं।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और पुलिस व होमगार्ड के डेढ़ लाख जवान तैनात किए गए थे। हरियाणा और दिल्ली की सीमा से लगे विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी।
गाजियाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सिहानीगेट क्षेत्र स्थित एक मतदान केन्द्र पर चुनाव पर्ची बांटने वाले के मौजूद नहीं रहने से नाराज स्थानीय बसपा नेता तथा उसके समर्थकों ने हंगामा किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।
छठे चरण के मतदान के लिए कुल 22,137 मतदान केंद्र बनाए गए। मतदान प्रक्रिया में 30,028 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और पुलिस और होमगार्ड के डेढ़ लाख जवान तैनात किए गए। हरियाणा और दिल्ली की सीमा से लगते विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गई।
इस चरण में बसपा सरकार के पांच मंत्री-रामवीर उपाध्याय हाथरस की सिकन्दराराऊ सीट से, जयवीर सिंह अलीगढ़ की बरौली सीट से, वेदराम भाटी मेरठ की किठौर सीट से, चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा की छाता सीट से और धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से चुनाव मैदान में हैं।
अन्य दिग्गजों में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख अजित सिंह के बेटे एवं मथुरा से सांसद जयंत चौधरी मांट सीट से, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह प्रबुद्धनगर की कैराना सीट से चुनावी अखाड़े में हैं। इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की साख भी दांव पर लगी है क्योंकि उनके बेटे एवं जनक्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के अध्यक्ष राजवीर सिंह बुलंदशहर की डिबाई सीट से और पुत्रवधू प्रेमलता अलीगढ़ की अतरौली सीट से किस्मत आजमा रही हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और रालोद नेता कोकब हमीद भी चर्चित चेहरे हैं।
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 19:49