यूपी चुनाव पर थरूर ने पार्टी को कोसा - Zee News हिंदी

यूपी चुनाव पर थरूर ने पार्टी को कोसा

नई दिल्ली : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि उत्तर पद्रेश में पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए किसी का नाम न पेश करने के कारण ही कांग्रेस को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता जानते थे कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी मुख्यमंत्री बनकर यहां नहीं रहने वाले।

 

चुनाव परिणामों का आंकलन करते हुए थरूर ने पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए किसी का नाम न जताने के कदम की आलोचना की। अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा, ‘यूपी के वोटरों ने इसलिए पार्टी को वोट नहीं दिया क्योंकि वे जानते थे कि राहुल गांधी उनके मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 8, 2012, 09:43

comments powered by Disqus