यूपी में राहुल गांधी की सभा में हंगामा - Zee News हिंदी

यूपी में राहुल गांधी की सभा में हंगामा



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

बांदा : यूपी के बांदा के बबेरू में राहुल गांधी की सभा में गुरुवार को हंगामा हो गया। बीच में ही सभा छोड़कर राहुल गांधी चले गए। सभा के दौरान कांग्रेस कार्यकताओं और बाबा रामदेव के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।

 

हंगामा बढ़ने के कारण राहुल गांधी को अपना संबोधन बीच में ही छोड़ना पड़ा और वे सभा स्‍थल से निकल गए। हंगामा करने के लिए रामदेव समर्थकों पर आरोप लगाया गया है।

 

बबेरू कस्बे की एक कालेज की जनसभा में रामदेव समर्थकों के विरोध से खीझकर राहुल गांधी अधूरा भाषण छोड़कर ही मंच से चले गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को पुलिस व एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया।

 

राहुल गांधी जब जनसभा में संबोधन कर रहे थे, तो कुछ ही देर बाद ट्रस्ट के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मंच के सामने बैरीकेटिंग के पास कालेधन पर बोलो विदेशी धन वापस लाओ के नारे लिखे बैनर लगा दिया और हंगामा करने लगे। राहुल ने पुलिस कर्मियों की ओर उन्‍हें शांत करने का इशारा किया। इकसे बाद सुरक्षा कर्मी व एसपीजी के जवानों ने उन्हें रोका लेकिन वे लोग कालेधन पर बोलो जिंदाबाद व मुर्दाबाद के नारे बंद न किया तो राहुल खीझ गए। बीच में ही भाषण बंद कर राहुल सभा से निकल गए।

First Published: Thursday, January 19, 2012, 19:25

comments powered by Disqus