यूपी में हारे तो जिम्मेदारी मेरी: दिग्गी - Zee News हिंदी

यूपी में हारे तो जिम्मेदारी मेरी: दिग्गी

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि उत्तरप्रदेश में चुनाव परिणाम अगर पार्टी के पक्ष में नहीं आते हैं, तो इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए, राहुल को नहीं।

 

दिग्विजय सिंह ने एक निजी चैनल को कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में चुनाव परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होते हैं, तब इसके लिए कांग्रेस महासचिव एवं उत्तरप्रदेश के प्रभारी के रूप में उन्हें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी और उम्मीदवारों को जिम्मेदार ठहराया जाए। उनसे पूछा गया था कि अगर उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा तब क्या राहुल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

 

एक अन्य बयान में दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों के फिर संकेत दिया कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘अगर हमें बहुमत प्राप्त होता है या सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरते हैं, तब हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 23:22

comments powered by Disqus