Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 15:33
नागपुर : राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ (आरएसएस) ने दोबारा कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के लिए बीएस येदियुरप्पा के विद्रोह को मंगलवार को ‘बहुत गंभीर’ करार दिया। संघ के सरकार्यवाह (महासचिव) सुरेश उर्फ भैयाजी जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि येदियुरप्पा की ओर से दोबारा कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के लिए किया जा रहा विद्रोह बहुत गंभीर है और भाजपा ने मामले का संज्ञान लिया है, पार्टी जल्द ही एक फैसला करेगी।
इससे पहले भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने रेश्मीबाग इलाके स्थित पार्टी मुख्यालय में संघ के प्रमुख मोहन भागवत और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। गडकरी ने संघ की सबसे बड़ी निर्णायक शाखा अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा :एबीपीएस: के नवनियुक्त प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक की थी। हालांकि वह मीडिया से बात किए बगैर ही वहां से रवाना हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 21:04