Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 09:06
ज़ी मीडिया ब्यूरो भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की ओर से दायर अग्रिम जमानत पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। अपने नौकर द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए राघवजी की ओर से उनके वकील ने सोमवार को जिला अदालत में उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी पेश की।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा खोसला की अदालत में उनके वकील पुरुषोत्तम पंजवानी की ओर से राघवजी की अग्रिम जमानत का आवेदन पेश किया गया। अदालत में वकीलों की हड़ताल के चलते आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया तथा इस पर आज विचार किया जाएगा।
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 09:06