रंजीत सिन्हा की नियुक्ति के खिलाफ याचिका

रंजीत सिन्हा की नियुक्ति के खिलाफ याचिका

चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय में आज एक जनहित याचिका दायर की गई जिसमें सीबीआई निदेशक के तौर पर रंजीत सिन्हा की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जेबामणि मोहनराज द्वारा दायर याचिका के आधार पर न्यायमूर्ति के वेंकटरमण ने केंद्र को एक हफ्ते के भीतर जवाब दायर करने को कहा।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि सिन्हा को पटना उच्च न्यायालय में चारा घोटाला से संबंधित एक मामले में हटाया गया था और अपने ‘निजी कदाचार’ के खिलाफ उन्होंने अदालत के निष्कर्षों को चुनौती नहीं दी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 09:26

comments powered by Disqus