रक्षा खर्च में इजाफा होना तय : एंटनी - Zee News हिंदी

रक्षा खर्च में इजाफा होना तय : एंटनी

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने गुरुवार को कहा कि रक्षा खर्च में इजाफा होना तो तय है क्योंकि किसी खतरे से मुकाबले के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी एवं उपकरणों तक सशस्त्र बलों की पहुंच होना जरूरी है ।

 

सातवें डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा ‘अगले दो दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था की 8-10 फीसदी की दर से बढ़ोत्तरी होने के अनुमान के साथ रक्षा क्षेत्र पर होने वाले खर्च में इजाफा होना भी तय है ।

 

एंटनी ने कहा कि हालिया दिनों में भारत का रक्षा खर्च सकल घरेलू उत्पाद का करीब दो फीसदी रहा है जो हमारी सुरक्षा जरूरतों के साथ-साथ हमारी अन्य जरूरतों के मुताबिक है ।’ स्वदेशीकरण की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा उद्योग में सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर जोर दिए जाने की जरूरत है ।

 

उन्होंने कहा ‘सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में उपलब्ध संभावित एवं प्रयोग किए जा रहे संसाधनों से भरपूर लाभ लेकर स्वदेशीकरण की क्षमताएं विकसित करने वाली नीति का खाका तैयार किया गया है ।’

 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू ने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों के लिए दीर्घकालिक एकीकृत नीति को अंतिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया में है ।

 

रक्षा ऑफसेट नीति पर रक्षा मंत्री ने कहा ‘रक्षा ऑफसेट नीति की समीक्षा की गयी है और आगे इसमें बदलाव होने की संभावना है ।’ उन्होंने कहा ‘हम समय-समय पर रक्षा खरीद प्रक्रिया की समीक्षा करते रहते हैं ताकि रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता और तीव्रता आ सके ।’

 

रक्षा उद्योग में भारत का निजी क्षेत्र 100 फीसदी निवेश के काबिल है जबकि इस क्षेत्र में 26 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश करने की इजाजत है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 14:17

comments powered by Disqus