‘रक्षा तैयारियों पर आश्‍वासन दें पीएम’ - Zee News हिंदी

‘रक्षा तैयारियों पर आश्‍वासन दें पीएम’

 

नई दिल्ली : सेना में उपकरणों और गोला.बारूद की कमी को लेकर सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बाद संसदीय समिति द्वारा भी चिंता जताए जाने के मद्देनजर भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से भारत की रक्षा तैयारियों पर आश्वासन की मांग की।

 

पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने 12 मार्च, 2012 को प्रधानमंत्री को एक गोपनीय पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने हमारी सुरक्षा को लेकर खतरों का उल्लेख किया था। रक्षा मामलों की संसदीय स्थाई समिति ने भी माना है कि जनरल सिंह द्वारा उठाये गये मुद्दे सही हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है कि देश अपनी रक्षा संबंधी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है या नहीं।

 

रूढ़ी ने कहा कि क्या हम किसी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं और क्या सेना का मनोबल उंचा है?  भाजपा नेता ने कहा कि जब जनरल सिंह द्वारा उनके पत्र में उठाये गये मुद्दों को संसद में जोरदार तरीके से रखा गया तो रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सफाई दी थी कि यह संवेदनशील पत्र आम चर्चा का विषय नहीं हो सकता।

 

उन्होने कहा कि पत्र में उल्लेख था कि टैंक और तोपों का गोला.बारूद का भंडार खाली हो गया है, वायु रक्षा उपकरणों की शक्ति खत्म हो गयी है और सेना में हथियारों की भी कमी है। उन्होंने कहा कि ये चिंताएं किसी साधारण बल के बारे में नहीं बल्कि अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना को लेकर जताई गयी हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 00:05

comments powered by Disqus