रक्षा मंत्री एंटनी आज करेंगे रक्षा सौदों की समीक्षा

रक्षा मंत्री एंटनी आज करेंगे रक्षा सौदों की समीक्षा

रक्षा मंत्री एंटनी आज करेंगे रक्षा सौदों की समीक्षाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने तीनों सेनाओं से चालू वित्त वर्ष में अब तक हुए पूंजीगत खर्च का ब्यौरा तलब किया है। एंटनी ने इस मुद्दे पर बुधवार को तीनों सेनाओं और मंत्रालय के अफसरों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आधुनिकीकरण की परियोजनाओं की भी समीक्षा होनी है। इस क्रम में बड़े रक्षा प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की जाएगी

देश के बजट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रक्षा मंत्रालय को इस साल एक लाख नब्बे हजार करोड़ रुपये से अधिक दिए गए जिसमें पूंजीगत खर्च के लिए 79578.63 करोड़ कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों को पूंजी के मद में अब तक हुए खर्च के साथ ही नई शस्त्रास्त्र खरीद व सैन्य आधुनिकीकरण परियोजनाओं की प्रगति के बारे में भी बताना होगा।

गौर हो कि सेनाओं की ओर से 126 लड़ाकू विमान खरीद और 12वीं योजना के तहत दीर्घकालिक आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एलटीपीपी) की अनेक खरीद व विस्तार योजनाओं के मद्देनजर बजट बढ़ाने की मांग की थी।

रक्षा मंत्रालय बीते दिनों तीनों सेनाओं और रक्षा उपक्रमों को अपनी खरीद परियोजनाओं की प्राथमिकताएं तय करने की ताकीद पहले ही कर चुका है।

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 10:08

comments powered by Disqus