Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 18:22

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के मुद्दे पर रक्षा मंत्री के बयान को ‘रहस्यपूर्ण’ करार देते हुए भाजपा ने ए के एंटनी से देश से माफी मांगने एवं सचाई बताने की मांग की है।
पाकिस्तान की नयी सरकार से भारत की वार्ता की खबर पर सवाल उठाते हुए मुख्य विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि भारत के दो सैनिकों की हत्या और उनमें से एक का सिर काटे जाने पर मनमोहन सिंह ने कहा था कि अब रिश्ते पूर्ववत नहीं रहेंगे। फिर पाकिस्तान द्वारा भारत के पांच सैनिकों की हत्या के बाद उसके साथ रिश्ते पूर्ववत कैसे रह सकते हैं।
राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘ रक्षा मंत्री ने कल जो बयान दिया उसके शीषर्क में ‘पाकिस्तान सेना के हमले से जुडी स्थिति’ का जिक्र किया गया है जबकि नीचे मंत्री के कथन में कहा गया है कि भारी हथियारों से लैस 20 आतंकवादी जो पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने हुए थे, उन्होंने भारतीय चौकी को निशाना बनाया।’
भाजपा नेता ने कहा, ‘ रक्षा मंत्री के बयान का शीषर्क सचाई के काफी करीब है लेकिन उनका कथन सुविधा से प्रेरित है। हम किसे सच माने। इतना विरोधाभास क्यों? अगर रक्षा मंत्री को मंत्रालय का बयान बदलने की जरूरत महसूस हुई तब उन्होंने सदन को इसका कारण क्यों नहीं बताया। ’ रक्षा मंत्री पर तथ्यों से पूरी तरह से अवगत नहीं होने का अरोप लगाते हुए प्रसाद ने कहा कि एंटनी ने सदन में कहा है कि सेना प्रमुख वहां गए हैं और उनके आने के बारे उनसे बात करके और जानकारी देंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 17:40