Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 09:48
नई दिल्ली : आयकर विभाग ने रक्षा सौदों और कुछ लोगों पर निगाह रखनी शुरू कर दी है। यह निगरानी हथियार कारोबारी अभिषेक वर्मा से जुड़े सौदों की जांच शुरू करने के बाद चालू की गयी है।
विभाग ने वर्मा और राष्ट्रीय राजधानी में उसके कुछ कारोबारी सहयोगियों के बीच कर वंचना की जांच शुरू करने के बाद सीबीआई से दस्तावेज एकत्र किये हैं। विभाग ने इस संबंध में पिछले साल रक्षा मंत्रालय से बात करके यह सूचना मांगी थी कि क्या कानूनी रक्षा खरीद सौदों में कोई मध्यस्थ शामिल है।
सू़त्रों ने बताया कि वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकाप्टर खरीद सौदे सहित किसी भी सौदे के लिए विशेष तौर पर जानकारी नहीं मांगी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 09:48