Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 22:43
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को दिवंगत पंडित रविशंकर को सांस्कृतिक सद्भाव के लिए पहला टैगोर पुरस्कार प्रदान किया। रविशंकर की पत्नी सुकन्या शंकर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
बीते साल 11 दिसंबर को 92 साल के महान सितारवादक रविशंकर का अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे बीच उनका चले जाना भारत और विश्व को एक बड़ा नुकसान है।
रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के मौके पर टैगोर पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। इसका मकसद वैश्विक भाईचारे के मूल्यों को बढ़ावा देना है। इसमें प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाता है।
समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज भी मौजूद रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 22:43