रविशंकर प्रसाद और अजित सिंह हिरासत में लिए गए

रविशंकर प्रसाद और अजित सिंह हिरासत में लिए गए

गाजियाबाद : केन्द्रीय मंत्री अजित सिंह तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद को सोमवार को मुजफ्फरनगर जाने के दौरान रोककर हिरासत में ले लिया गया।

प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मुज्जफरनगर में सद्भावना तथा शांति बनाएं रखने तथा घायलों से मिलने जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्रसाद आज जब मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल और आगरा के सांसद रमा शंकर कोठियार के साथ यूपी गेट पहुंचे तो वहां पुलिस ने उन्हें मुज्जफरनगर जाने से रोकते हुए हिरासत में ले लिया और गेस्ट हाउस में रखने के बाद लगभग तीन बजे वापस दिल्ली भेज दिया।

दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी को मुजफ्फरनगर जाने की कोशिश में गाजियाबाद में ही रोक लिया गया। दोनों ने हालात का जायजा लेने के लिए वहां जाने की बात कही लेकिन हालात के मद्देनजर दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में 100 से ज्यादा सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं, लेकिन इन दंगों के दौरान भडकी हिंसा को सपा सरकार हमेशा ही रोकने में नाकाम रही है।

प्रदेश के राज्यपाल की रिपोर्ट के बावजूद केंद्र सरकार अभी तक खामोश क्यों हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार का रिकार्ड दंगों का रहा हैं केंद्र सरकार को इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए दखल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मुज्जफरनगर की हिंसा में एक परिवार के आठ लोगों की हत्या के बाद आरोपी लोगों को नामजद किया गया तो, पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की गई। (एजेंसी)

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक समाज के लिए अलग नियम कानून और हिंदुओं के लिए अलग कानून बनाकर काम कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 22:30

comments powered by Disqus