'रश्दी को धमकी के बारे में जानकारी नहीं' - Zee News हिंदी

'रश्दी को धमकी के बारे में जानकारी नहीं'

मुंबई: मुम्बई से भाड़े के गुर्गे से उनकी हत्या कराए जाने की आशंका संबंधी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए प्रख्यात लेखक सलमान रश्दी के अपनी भारत यात्रा रद्द करने के एक दिन बाद महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्हें विवादास्पद लेखक को मिली ऐसी किसी धमकी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के सुब्रमण्यम ने से कहा, ‘ जब हमें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि मुम्बई के माफिया डान या भाड़े के गुर्गे सलमान रश्दी को समाप्त करने की योजना बना रहे हैं तब हम किस प्रकार से इसे किसी के साथ साझा करेंगे।

 

उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि राजस्थान पुलिस ने रश्दी को ऐसी कोई जानकारी दी होगी। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने भी रश्दी को ऐसी कोई जानकारी देने से इंकार किया है।

 

पुलिस उपायुक्त (अपराध) निसार तिम्बोली ने कहा, ‘ हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिसमें अंडरवर्ल्ड डान के रश्दी को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आई हो।’ एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि रश्दी को केवल कट्टरपंथियों से खतरा है, अंडरवर्ल्ड से नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:47

comments powered by Disqus