Last Updated: Monday, December 10, 2012, 16:31

नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक 14 दिसंबर से भारत का तीन दिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान दोनों देशों के बीच वीजा नियमों में ढील देने के संबंध में हुए समझौते को अमल में लाया जाना है।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज यहां सीमा सुरक्षा बल के 47वें स्थापना दिवस समारोह से इतर कहा कि वह (मलिक) (पाकिस्तान के) राष्ट्रपति के साथ (इस महीने की) 12 तारीख को तुर्की जा रहे हैं। उन्होंने मुझे पत्र लिखकर पुष्टि की है कि वह 14 दिसंबर को दिल्ली आ रहे हैं और 16 दिसंबर तक यहां रहेंगे। इससे पहले मलिक को 11 से 13 दिसंबर तक भारत का दौरा करना था और इस दौरान उनका आगरा जाकर ताजमहल देखने का कार्यक्रम था।
हालांकि सूत्रों ने कहा कि 13 दिसंबर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा संसद पर किये गये हमले की 11वीं बरसी है और हो सकता है कि मलिक ने इस दिन भारत में होने से बचना चाहा हो।
भारत और पाकिस्तान मलिक के दौरे पर उदारवादी वीजा समझौते को अमल में ला सकते हैं। नये वीजा नियम 38 साल पुराने कड़े नियमों की जगह लेंगे और नये नियम समयबद्ध वीजा मंजूरी का रास्ता साफ करेंगे। इससे दोनों देशों की जनता के बीच आपसी संपर्क को बढावा देने का प्रयास किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 16:31