रहमान मलिक ने लिया यू-टर्न, कहा- 26/11 की तुलना बाबरी विध्वंस से नहीं की

रहमान मलिक ने लिया यू-टर्न, कहा- 26/11 की तुलना बाबरी विध्वंस से नहीं की

रहमान मलिक ने लिया यू-टर्न, कहा- 26/11 की तुलना बाबरी विध्वंस से नहीं कीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने आज यू-टर्न लेते हुए अपने उस बयान से पलट गए जिसमें उन्होंने 26/11 मुंबई हमले की तुलना बाबरी मस्जिद विध्वंस से की थी। मलिक ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच शांति कायम करने के पक्ष में है। वह न तो समझौता एक्सप्रेस के धमाके को दोबारा देखना चाहता है न ही मुंबई हमले की पुनरावृत्ति। मलिक ने कहा था कि पाकिस्तान बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को गिराने जैसी घटना को भी दोबारा नहीं देखना चाहता है। मलिक के इस बयान से दोनों देशों के बीच एक बार फिर से सियासत गर्मा गई थी।

इस बीच शनिवार को रहमान मलिक ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। रहमान मलिक ने लखपत जेल में बंद सरबजीत की बहन को भी पाक आने का न्यौता दिया है। मलिक ने आश्वस्त किया है कि कि वह उनके पाकिस्तान आने पर उनकी मुलाकात सरबजीत से करवाएंगे और इस मुद्दे को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के समक्ष भी उठाएंगे। रहमान मलिक अपनी इस भारत यात्रा के दौरान वह नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर शिव शंकर मेनन से भी मुलाकात करेंगे।

First Published: Saturday, December 15, 2012, 15:14

comments powered by Disqus