राइट टू रिकॉल पर मैं सहमत नहीं: आडवाणी - Zee News हिंदी

राइट टू रिकॉल पर मैं सहमत नहीं: आडवाणी

मुंबई : टीम अन्ना से भिन्न राय रखते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को जनप्रतिनिधि को वापस बुलाने के अधिकार पर असहमति जाहिर की और कहा कि भारत जैसे बड़े देश में इससे पूरी संरचना अस्थिर होगी।

 

उन्होंने संवाददाताओं को मुंबई में रथयात्रा के दौरान कहा कि मैं मुख्य चुनाव आयुक्त से इत्तेफाक रखता हूं कि इतने बड़े देश में यह अधिकार पूरी संरचना को अस्थिर कर सकता है ।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने हाल ही में कहा था कि जनप्रतिनिधि को वापस बुलाने का अधिकार देश को अस्थिर कर सकता है। आडवाणी ने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं भी ऐसे कदम नहीं उठाए गए हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘इसलिए, यह आश्चर्यजनक नहीं है कि एक छोटे देश को छोड़कर पूरी दुनिया में कहीं भी ऐसे कदम नहीं उठाए गए हैं ।’

 

टीम अन्ना जनप्रतिनिधि को वापस बुलाने के अधिकार के लिए जमकर अभियान कर रही है । चुनाव आयोग ने भी इसका समर्थन नहीं किया है।

 

आडवाणी ने, हालांकि, देश में चुनाव सुधारों और खासतौर पर चुनावों में कालेधन के इस्तेमाल और राजनीति के अपराधीकरण पर रोक के लिए कदम उठाने की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 00:40

comments powered by Disqus