राइट टू रिजेक्ट पर तेजी से काम हो: बीजेपी

राइट टू रिजेक्ट पर तेजी से काम हो: बीजेपी

राइट टू रिजेक्ट पर तेजी से काम हो: बीजेपीकोलकाता : चुनाव में सभी उम्मीदवारों को खारिज करने का अधिकार देने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निर्वाचन आयोग से इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने और एक सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा है।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि फैसले को अनिवार्य चुनाव सुधारों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए और निर्वाचन आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेकर इसके शीघ्र लागू करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

भारतीय मतदाताओं को अधिक शक्तिशाली बनाने के ऐतिहासिक फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने 27 सितंबर को कहा था कि जीवंत लोकतंत्र में मतदाताओं को उम्मीदवारों को खारिज करने का भी अधिकार होना चाहिए। इस फैसले के बाद निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह इसका तेजी से अनुपालन सुनिश्चित कराएगा।

`राइट टू रिजेक्ट` लागू होने के बाद भारत फ्रांस, ब्राजील, फिनलैंड, अमेरिका, बेल्जियम, ग्रीस, उक्रेन, चिली, बांग्लादेश, स्वीडन, कोलंबिया और स्पेन जैसे देशों के समूह में शामिल हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 19:18

comments powered by Disqus