Last Updated: Monday, June 18, 2012, 20:34
नई दिल्ली : संगमा के राष्ट्रपति पद की दौड़ में बने रहने के बयान के बावजूद राकांपा ने सोमवार को उम्मीद जाहिर की कि वह :संगमा: राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो जाएंगे और संप्रग प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेंगे। राकांपा के महासचिव डीपी त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि संगमा पार्टी के निर्णय का पालन करने के वायदे को पूरा करेंगे और संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन करेंगे।
संगमा एक आदिवासी नेता होने के आधार पर राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी उम्मीदवार पर जोर दे रहे हैं। पिछले सप्ताह राकांपा प्रमुख शरद पवार ने संगमा के पास अपना दूत भेजा था और उन्हें राष्ट्रपति पर के चुनाव से अलग होने का सुझाव दिया गया था।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर आगे बढ़ने की स्थिति में संगमा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। उनकी पुत्री अगाथा संगमा को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाया भी जा सकता है। अगाथा ग्रामीण राज्य मंत्री हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 18, 2012, 20:34