राघवजी का मामला एक मानवीय गलती: प्रभात झा

राघवजी का मामला एक मानवीय गलती: प्रभात झा

उज्जैन (मप्र) : भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अपने नौकर के कथित यौन शोषण मामले में मध्यप्रदेश का वित्त मंत्री पद गंवाने वाले राघवजी मामले की सफाई देते हुए कहा कि यह एक ‘मानवीय कमजोरी’ है, इससे कोई नहीं बच सकता है।

झा ने कल यहां संवाददाताओं से बातचीत में राघवजी मामले में प्रतिक्रिया पूछने पर कहा कि यह उनका (राघवजी) व्यक्तिगत मामला है, संगठन स्तर पर यही किया जा सकता है कि ऐसे व्यक्ति को संगठन से बाहर कर दिया जाए और हमने यही किया भी है।

प्रदेश भाजपा संगठन महमंत्री अरविंद मेनन पर जबलपुर की एक महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने तथा इस बारे में शपथ पत्र देकर राज्य मानव अधिकार आयोग से शिकायत के मामले में उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया से भी कहा है वह आरोप लगाने वाली महिला को ढूंढ लाएं। झा ने कहा दो रुपये के कागज से किसी की इज्जत नहीं उतारी जा सकती। उन्होंने कहा भाजपा, राजनीति से भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए जनता के बीच जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 14:45

comments powered by Disqus