Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 21:38
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश में सत्ता में सहयोगी जदयू का गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किए जाने के बावजूद भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव में राजग के बेहतर भविष्य तथा भाजपा और जदयू के लिए मोदी को जरूरी बताया है। भाजपा के महासचिव राजीव प्रताप रूडी ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए अगले लोकसभा चुनाव में राजग के बेहतर भविष्य तथा साथ साथ भाजपा और जदयू के लिए मोदी को जरूरी बताया।
आगामी अक्तूबर महीने में पटना के गांधी मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित की जाने वाली हुंकार रैली में मोदी के आने के बारे में पूछे जाने पर रूडी ने यह बात कही। रूडी ने ऐसे समय में यह बात कही जब महाराजगंज उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी पीके शाही को पराजय का सामना करना पड़ा है। रूडी ने कहा कि किसी भी राज्य में राजग उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो मोदी सहित राजग के सभी मुख्यमंत्री का इस्तेमाल किया जाएगा।
मोदी को भाजपा द्वारा अगले चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर रूडी ने कहा कि इस बारे में निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाना है। रूडी ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में गोवा में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस बारे में स्पष्ट संदेश दे देंगे कि अगला लोकसभा चुनाव हम किसके नेतृत्व में लड़ेंगे। महाराजगंज उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार के बारे में पूछे जाने पर रूडी ने कहा कि यह केवल जदयू की हार नहीं बल्कि राजग गठबंधन की हार भी है और इस बारे में गठबंधन के नेता आपस में बैठकर विचार-विमर्श करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 21:38