Last Updated: Thursday, January 24, 2013, 16:22
पटना : बिहार के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से राजद के निवर्तमान सांसद उमाशंकर सिंह का नई दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। पटना स्थित राजद कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह के अवसर पर फोन पर दिल्ली से इस संबंध में जानकारी मिलने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
लालू ने बताया कि निमोनिया, फेफड़े के रोग से ग्रसित 72 वर्षीय सिंह को वेंटिलेटर पर रखा गया था। वह उनसे मिलने कुछ दिन पूर्व एम्स भी गए थे। राजद सुप्रीमो ने बताया कि एम्स से डा. राकेश ने उन्हें फोन पर सूचित किया है कि उमाशंकर सिंह नहीं रहे।
सिंह की आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए लालू ने उन्हें बहुत बहादुर और जागरूक बताया और कहा कि दुख की इस घडी में भगवान उनके परिवार और चाहने वालों को शक्ति प्रदान करें। सीवान निवासी सिंह के परिवार में पत्नी और चार पुत्र हैं। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से पहली बार 1977 में विधायक चुने गए सिंह वर्ष 2005 तक पांच बार बिहार विधानसभा के सदस्य रहे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में वह राजद के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे। सिंह के निधन से लोकसभा में राजद सांसदों की संख्या अब तीन रह गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 24, 2013, 16:22